Menu
blogid : 12861 postid : 75

नमो का कांग्रेस मुक्त भारत: अर्थ बहु आयामी, बहु प्रतीक्षित हैं!

सत्यम्
सत्यम्
  • 169 Posts
  • 41 Comments

नमो का कांग्रेस मुक्त भारत: अर्थ बहु आयामी, बहु प्रतीक्षित हैं!
“ विश्वास को फलीभूत करेंगे और कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करेंगे.” भाजपा पहले इसके निहितार्थ को आत्मसात कर ले.
————————————————————————————————-
भारतीय जनता पार्टी के गोवा सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने जब चुनाव समिति के अध्यक्ष बननें का अश्वमेघ अनुष्ठान सफलता पूर्ण संपन्न किया तब उन्होंने कहा कि वे “ विश्वास को फलीभूत करेंगे और कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करेंगे.” कांग्रेस मुक्त भारत एक प्रतीकात्मक शब्द है या यूँ कहा जा सकता है कि यह एक एल्बम है जिसमें कई सारे चित्र हैं जो भाजपा के परम्परागत मतदाताओं और भाजपा को अपनें रक्त से सींचने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं ने बना-संजो रखें हैं. भाजपा की वर्तमान राजनीति का इन चित्रों और लक्ष्यों से कोई साम्य नजर नहीं आता है. अपनें मूल एजेंडे से भटकी भाजपा को सत्ता प्राप्त करनें के लिए कांग्रेस मुक्त भारत के अपनें चित्र को इस देश के सामनें विस्तार से रखना होगा और अपनी चरित्रगत विशेषताओं की ओर लौटना ही होगा.
राजनीति में या सार्वजनिक जीवन में कई अवसर ऐसे आते हैं और समाज या राष्ट्र के सामनें बड़ी लाइन खींच रहे व्यक्तियों के सामनें तो अक्सर ही ऐसे अवसर आते है जब उनकें सम्पूर्ण भाषण को नहीं बल्कि उसके एक हिस्से या पंच लाइन मात्र से ही उस उद्बोधन का अर्थ प्रकट हो जाता है. उस पंच लाइन या सूत्र वाक्य की सम्पूर्ण परिवेश में चर्चा भी होती है और सन्दर्भों-प्रसंगों को भी उस पंच लाइन में ढाल दिया जाता है. यदि गोवा सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी के भाषण में उनके द्वारा कही गई पंच लाइन को खोजे तो हमें यह शब्द ही मिलते हैं-“विश्वास को फलीभूत करेंगे और कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करेंगे”. आज जब भाजपा एक नए अंदाज और उत्साह से लबरेज होकर आगामी पांच राज्यों के विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए अपनी कमरपेटी कसनें जा रही है तब इस बात पर विचार करना होगा कि नरेन्द्र मोदी के भाषण में कही गई इस अवधारणा “कांग्रेस मुक्त भारत” का अर्थ आखिर है क्या? वे कौन से तत्व, परिस्थितियाँ, अवधारणायें, दृष्टिकोण और व्यवहार हैं जो कांग्रेस लगातार अपनाएँ रही और इनमें पुरे देश की ऊर्जा का अनुत्पादक मंथन करती रही? परम्परागत भाजपाई और इसके समवैचारिक संगठनों और इसके कार्यकर्ताओं को यह लाइन और इसमें निहित अंतर्तत्व मूड ठीक करनें वाला लग रहा है कि “विश्वास को फलीभूत करेंगे”.
कांग्रेस मुक्त भारत का अर्थ कांग्रेस की भांति आचरण से अलग और भिन्न आचरण प्रस्तुत करनें से है ऐसा माना जाना व्यवस्थित और जायज प्रतीत होता है. नमो भी समझ ले, और उनकें सहारें दिल्ली के तख़्त पर चढ़नें जा रही भाजपा भी समझ ले और अपनें नीति नियंताओं को भी समझा दे कि अब सभी को नमो के इस सूत्रवाक्य की आत्मा को न केवल पहचानना और उसे आत्मसात करना होगा बल्कि इन शब्दों को ब्रह्म भी मानना होगा.
नरेन्द्र मोदी का जो आचरण व्यवहार, राजनीति की शैली और शासन-प्रशासन का तरीका रहा है उससे तो यही लगता है कि कांग्रेस मुक्त भारत का अर्थ है भ्रष्टाचार मुक्त, संवेदन शील और तेज प्रशासन. गुजरात में जिस प्रकार नमो ने पिछले दस वर्षों में तेज विकास, आर्थिक प्रगति की है और व्यवधान मुक्त यानि हर्डल फ्री ओद्योगिक वातावरण बनाया है वैसा कांग्रेस के राज में संभव ही नहीं है. विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं में देश भर में निर्णय करनें और क्रियान्वयन की की एक सामान्य मंदगति जो हमारी पीढ़ी की आदत में आ गई है उससे मुक्ति ही गुजरात के तेज-अनूठे विकास का कारण है और संभवतः यही कांग्रेस मुक्त भारत की एक विशेषता भी है. कांग्रेस मुक्त भारत की परिभाषा में यदि केवल इतना ही आता तो भाजपा के लिए कोई जद्दोजहद, उलझन, पेशोपश और कश्मकश की बात थी ही नहीं कांग्रेस मुक्त भारत का अर्थ बहुत व्यापक और विस्तृत है. भाजपा को अपनें इस प्रिय और लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के इस उद्दरण प्रतीकात्मक शब्द के लिए अपनें आपको तैयार भी करना होगा और इस विकराल और विशाल अर्थों वालें सूत्रवाक्य के लिए अपनें आपको बदलना, समेटना भी होगा. नरेन्द्र मोदी की भाजपा और उसके सभी खांटी समवैचारिक संगठन यदि कांग्रेसी शासन में किसी बात का स्वप्न भी नहीं देख पाते हैं तो वह है अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा को राम मंदिर के प्रांगण के रूप में देखना इस सपनें को साकार करना ही कांग्रेस मुक्त भारत है! यदि कांग्रेस मुक्त भारत का स्वप्न साकार होना है तो वह होगा कश्मीर में धारा ३७० की समाप्ति के आधार पर!! कांग्रेस मुक्त भारत का अर्थ है इस देश में गौवंश ह्त्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध!!! कांग्रेस मुक्त भारत का अर्थ है सामान नागरिक संहिता, निर्मल गंगा का एक बड़ा सार्थक अभियान, तुष्टिकरण की समाप्ति! कांग्रेस मुक्त भारत जैसा शब्द तभी सार्थक होगा जब इस देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों का आना रूक पाए और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को मुख्य धारा में समावेशित करनें के लिए एक ठोस राष्ट्रीय नीति का निर्माण हो कश्मीर, अरुणाचल सहित देश की सभी की सीमाएं पूर्ववत हों.
यदि हमें कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है तो हमें देखना होगा कि विभिन्न बहुसंख्यक विषयों पर देश के अन्दर पिछले दशकों में जो एक प्रकार का अटपटेपन और असहजता का वातावरण बन गया है वह ख़त्म हो. इस देश का आम आदमी हो या प्रधानमन्त्री कोई यह कहनें का दुस्साहस करे कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक़ अल्पसंख्यकों का है तो वह “कांग्रेस युक्त भारत” है और यदि इस प्रकार की वोट आधारित तुष्टिकरण की राजनीति के घृणित जुमलें बंद हो तो वह कांग्रेस मुक्त भारत है. ऐसे अनेकानेक प्रावधान, प्रतिबद्धताएं और प्रक्रियाएं है जिनसे मुक्ति ही कांग्रेस मुक्त भारत की अवधारणा को क्रियान्वित और चरितार्थ कर पाएगी!! किन्तु यहाँ पर लाख टके का सवाल यह है कि भाजपा इस सब के लिए मानसिक रूप से तैयार है भी या नहीं. नरेन्द्र मोदी के करिश्में के सहारे से और नमो को मिल रहें देशवासियों के विश्वास और प्यार के कारण से भाजपाई नेता उन्हें दिल्ली के सत्ता सदन तक पहुँचानें की क्षमता के कारण अपना नेता मान रहें हैं. सत्ता आधारित राजनीति में ऐसा होना कोई नया विषय नहीं और अचम्भा भी नहीं किन्तु देश की सामान्य जनता जो नमो में अपनें नेता को खोज रही है और भारतीय जनता पार्टी का परम्परागत मतदाता; नरेन्द्र मोदी में केवल दिल्ली की सत्ता का चेहरा नहीं देखता है और न ही उसे राजनीतिज्ञों की भांति सत्ता का सुख और स्वाद पता है. आम परम्परागत भाजपाई मतदाता और नरेन्द्र मोदी के नाम पर भाजपा को मतदान करनें की मानसिकता में आ रहा मतदाता यदि किसी तत्व से प्रेरणा ले रहा है तो वह सचमुच कांग्रेस मुक्त भारत ही है. भाजपा के सभी छोटे बड़े नेताओं और नमो को भी यह समझना और स्मरण रखना ही होगा कि भाजपा का पुराना संस्करण जिन आदर्शों, विषयों, मुद्दों और विचारों के आधार पर अपनी राजनैतिक जमीन बनाता आया है; नए संस्करण को भी वहीँ लौटना और पुरानें खांटी पन पर आना होगा. यद्दपि नमो का आचरण, प्रतिबद्धता, प्रकटीकरण और वैचारिक प्रखरता जिस प्रकार से इस देश के देखनें में आई है उसमें यह स्पष्ट ही परिलक्षित होता है कि वे स्वयं इस कांग्रेस मुक्त भारत के सपनें को देखते बुनते ही सांस लेते और जीवन जीते हैं तथापि समूची नई संस्करण वाली भाजपा को भी नमो के इस स्वप्न को साकार करनें और उसे सगौरव देखनें की मानसिकता में आनें की प्रचंड प्रतिबद्दता दिखानी ही होगी और दुस्साहसी होनें की दुदुम्भी बजानी होगी तभी वे अपनें आपको नमो की दिल्ली में बैठा देख पायेंगे.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply