Menu
blogid : 12861 postid : 14

निहितार्थों का समुद्र

सत्यम्
सत्यम्
  • 169 Posts
  • 41 Comments

निहितार्थों का समुद्र

बहते संबंधों की जलधार में

कहीं कुछ था जो अछूता सा था

ह्रदय की गहराइयों में नहीं डूब पाया था वो

और न ही छू पाया था उन अंतर्तम जलधाराओं को

जो बहते चल रही थी मन के समानांतर.

मन करता था चर्चाएं तुमसे

पता है.

पता है यह भी कि शिलाओं पर लिखे जा रहे थे लेख

जिन्हें पढ़ना होगा.

भावों के जीवाश्म ले रहे थे आकार

शब्दों का

इन्हें भी पढ़ना समझना होगा.

पढ़ना होगा इस तरह कि भेदना होगा अर्थों के क्षितिज को

लांघना होगा निहितार्थों के समुद्र को

उसकी गुह्यतम गहराईयों के परिचय के साथ.

कुछ स्पंजी सतहों की तलाश में

संबंधों की यह यात्रा

आगत है या अनागत? घोष है या अघोष?

अर्थों के क्षितिज पर आकर भी

दिखाई नहीं देता है

संबंधों की इस यात्रा को भी

और

उसमें निहितार्थ से रचे बसे

उन शब्दों के नवजातों को भी

जिनकी आँखें अभी खुलना बाकी है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply